¡Sorpréndeme!

खुल गई Ujjwala Yojana की पोल,4.3 करोड़ लोगो ने एक बार भी नहीं रिफिल किया गैस| PM Modi| LPG Price Hike

2022-08-02 117 Dailymotion

अगस्त महीने की पहली तारीख को कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती हुई, लेकिन घरेलू रसोई गैस सिलेंडर (LPG) के दाम जस के तस बने हुए है. सरकार ने सिर्फ प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PMUY) के लभार्थियों के लिए सब्सिडी (LPG Subsidy) बरकरार रखी है. बाकी के LPG उपभोक्ताओं के लिए सब्सिडी को खत्म कर दिया गया है. लेकिन सरकार की तरफ से संसद में पेश किए गए एक आंकड़े से पता चला कि बड़ी संख्या में उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों ने एक बार भी रसोई गैस सिलेंडर रिफिल नहीं करवाया है.

#UjjawalaYojana #LPG #LPGSubsidy #Parliament #LPGPriceHike #BJP #ModiGovt #HWNews